×

क्यों डेब्यू टेस्ट मैच की पहली गेंद पर जड़ा था छक्का, अब ऋषभ पंत ने खुद किया खुलासा

 

जयपुर समाचारनामा स्पोर्ट्स डेस्क( www.samacharnama.com)। ऋषभ पंत ने साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया। पंत ने उस दौरान नॉटिंघम में खेले गए मैच में छक्के के साथ अपना खाता खोला था। अब हाल ही में ऋषभ पंत ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच से जुड़ी बातों पर बयान दिया है।  पंत ने कहा – जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया तो काफी नर्वस था। मैं अपनी आपको याद दिला रहा था कि मुझे स्थिति के हिसाब से खेलना है। मैंने पहली गेंद रोकी लेकिन मैंने देखा कि आदिल राशिद का क्या करने की कोशिश कर रहा है। दूसरी गेंद गुगली थी और हम भारतीय बल्लेबाज़ स्पिन पढ़ने में माहिर हैं। मैंने हाथ से गेंद को पढ़ लिया था मुझे लगा कि मैं हिट कर सकता हूं और मैंने हिट किया है।

 

 इसके साथ ही पंत ने कहा – प्रारूप से फर्क पड़ता है । अगर आप दोनों क्रिकेट खेल रहे हैं और छक्का मारने की कोशिश में आउट हो जाते हैं तो सभी इसे गैर जिम्मेदाराना कहेंगे।लेकिन जब आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं कोई कुछ नहीं करेगा। प्रतिशत मायने रखता है।   वैसे अगर दस मैचों में आउट हो रहे हैं पर उनमें 9 में नतीजे हासिल कर रहे हैं तो वो अहम है। अगर मेरे नतीजे का प्रतिशत ज्यादा है तो मैं केवल प्रक्रिया पर ध्यान दूंगा। और अगर कोई चीज मेरे लिए काम कर रही है तो जरूरी नहीं कि वो किसी औऱ के लिए भी काम करे । उसी तरह से जो चीज किसी के लिए काम कर रही है वो मेरी मदद नहीं करेगी।