×

ऋषंभ पंत वनडे में कर सकते है डेब्यू,वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मिल सकता है मौका

 

जयपुर. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों कीटैस्अ सीरीज के बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान गुरूवार को होना है। इस सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर को खेला जाना है। य​दि मीडिया रिर्पोटस की माने तो इस सीरीज में ऋषंभ पंत को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।


गौरतलब है कि इस सीरीज में धोनी के खेेलने की संभावना भी बनी हुई है। पंत दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल हो सकते है। क्योंकि कार्तिक की इस समय खराब फॉर्म के कारण उनकों सीरीज से बाहर किया जा सकता है।

आपको बता दें कि निदहास ट्रॉफी में कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कार्तिक ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर टीम को जीताया था। लेकिन उसके बाद लगातार अपनी खराब बल्लेबाजी से जूझ रहे है। इसलिए कार्तिक को इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है।

दरअसल पंत ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैचों में किया था। उन्होंने ओवल में अपना पहला टेस्ट शतक भी जडा था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार 92 रन की पारी खेली थी। इसके बाद पंत को टीम में शामिल करने की मांग बढ़ गई है।


बता दें कि आगामी विश्व कप को देखते हुए भी पंत को इस सीरीज में पदार्पण कराया जा सकता है। बुधवार को बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी पहले ही कह चुके हैं, ‘हम सभी को पता है कि धोनी विश्व कप तक खेलेंगे।लेकिन पंत को निखारने में कोई नुकसान नहीं है, जो छठे या सातवें नंबर पर शानदार बल्लेबाज हो सकते हैं, जिनमें मैच को फिनिश करने की क्षमता है।’