×

Aus vs Ind: रिषभ पंत ने तोड़ा धोनी का ये रिकॉर्ड, एडिलेड टेस्ट में ऐसे रचा इतिहास

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) एडिलेड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने इतिहास रचने का काम किया है। बता दें की 21 साल के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह कैच कपड़े और इसी के साथ उन्होंने धोनी के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया ।

दरअसल भारत के वह पहले विकेटकीपर बन गए जिन्होंने एक टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह कैच पकड़े हों। बता दें की ऋषभ पंत ने एडिलेड टेस्ट में कंगारू टीम के खिलाफ 6 खिलाड़ियों के कैच लपके और वह इस तरह से ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए ।

गौरतलब इससे पहले यह गजब का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने पर्थ में 2008 में पांच कैच लिए थे ।महेंद्र सिंह धोनी ने इसके अलावा मेलबर्न में 2014 में भी एक पारी में 5 शिकार, चार कैच और एक स्टंप किए थे। गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर सिमटी ।इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 250 रन बनाए थे ।

पहली पारी के आधार पर भारत को 15 रनों के की बढ़त हासिल हुई है। बता दें की ऑस्ट्रेलियाई पारी को 235 रन पर समेटने में ऋषभ पंत के छह कैचों ने सबसे बड़ी और अहम भूमिका निभाई। ऋषभ  पंत ने शनिवार कोमिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड के कैच पकड़े। इससे पहले एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के कैच भी लपके थे।