×

रवि शास्त्री ने विश्व कप को लेकर बताया भारत का बल्लेबाजी प्लान?

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारतीय टीम विश्वकप से पहले शानदार प्रदर्शन कर रही है । पिछले दिनों उसने पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट और वनडे सीरीज में हराया और हाल ही में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में मात दी। हेड कोच शास्त्री भी अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।   उन्होंने टीम प्रदर्शन को लेकर बात भी की है । शास्त्री ने रायडू के संदर्भ में बात करते हुए कहा -रायडू ने हैमिल्टन में मिलियनेयर की तरह बल्लेबाजी की थी लेकिन वेलिंग्टन में उन्होंने परिस्थति के अनुसार बल्लेबाजी की। रायुडू की एक खासियत है, वह बहुत अपरंपरागत हो सकता है।  जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है, वह हमारे लिए एक एक्स-फैक्टर हो सकता है। वह ऐसे शॉट्स खेलेंगे जो कई बार अपरंपरागत होते हैं, लेकिन वे बहुत प्रभावी हो सकते हैं। यही नही कोच शास्त्री ने कहा – रायडू, महेंद्र सिंह धोनी और पांड्या सभी आक्रामक बल्लेबाज़ हैं।   हम विजय शंकर को भी नहीं भूल सकते। उसने वेलिंग्टन में जरूर धीमि बल्लेबाजी की थी लेकिन भी अंत में विस्फोटक हो सकता है । दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीमों में 5,6,7,8 पर उचित बल्लेबाज़ हैं । 1983 में या 1985 में भारतीय टीम को देखें।  इसके बाद 2011 की भारतीय टीम को देखें। विश्वकप से पहले कहीं ना कही हेड कोच रवि शास्त्री अपनी टीम को बहुत मजबूत करार दे रहे हैं । इन दिनों भारत न्यूजीलैंड के दौरे पर टी 20 सीरीज खेल रही हैं । विश्वकप से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू  मैदान पर टी 20 और वनडे सीरीज भी खेलेगी ।यहां भी तमाम खिलाड़ियों पर नजर रहेगी।