×

कुलदीप यादव तोड़ सकते हैं राशिद खान का सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) वनडे क्रिकेट में गेंदबाज़ों की बात की जाए तो सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज राशिद ख़ान के नाम है । उन्होंने यह कारनामा 44 मैचों में हासिल किया था। अब तक उन्होंने कुल 52 वनडे मैच खेले हैं।

 जिसमें उन्होंने 118 विकेट अपने नाम किए हैं। पर माना जा रहा हैकि कुलदीप यादव उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। नजर डाली जाए तो 36 वनडे मैचों में 73 विकेट हासिल कर लिए हैं। लेकिन आने वाले मुकाबलों में उन्होंने 27 विकेटों की और जरूरत है।   कुलदीप यादव ऐसे गेंदबाज़ हैं जो यह रिकॉर्ड अपने नाम कर से सकते हैं। फिलहाल कुलदीप यादव न्यूजीलैंड दौरे पर हैं जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है । पहले वनडे मैच में ही कुलदीप यादव ने चार विकेट अपने नाम करने का कारनामा किया था।   यानि आने वाले मुकाबलों में कुलदीप यादव विकेटों के सैंकड़े तक पहुंच सकते हैं। बता दें की इस  वक्त विश्व क्रिकेट में  चाइनामैन गेंदबाज़ के रूप में कुलदीप यादव छाए हुए हैं। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी कुलदीप यादव ने बड़ी भूमिका निभाई थी,  अक्सर देखा गया है कि कुलदीप  यादव बहुत कलात्मक खिलाड़ी हैं जो अपनी कलाई का प्रयोग करके बहुत अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं । आने वाले विश्वकप में भी कुल दीप यादव बड़ी भूमिका में नजर आएंगे । बता दें की इंग्लैंड में 30 मई से विश्वकप का आगाज होने वाला है जिसके लिए तमाम टीमें ने कमर कस ली है ।