×

Rajasthan Royals को लगा बड़ा झटका, इस कारण IPL 2021 से बाहर हुए Ben stokes

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है।दरअसल स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच के दौरान ही बेन स्टोक्स को उंगुली में चोट का सामना करना पड़ा और अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

IPL 2021, KKR vs MI : कोलकाता नाइट राइडर्स ने की ये तीन बड़ी गलतियां और जीती हुई बाजी हार गई

बीते दिन राजस्थान रॉयल्स ने खुद इस बात की जानकार दी है। स्टोक्स की चोट पर जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछली रात उनको उंगुली में चोट लगी थी वह गंभीर है। इसी के चलते वह आईपीएल 2021 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ बन रहेंगे और आगे के सभी मैचों में साथियों को मदद करेंगे। राजस्थान की टीम को पहले मैच में पंजाब के खिलाफ करीबी मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा ।

IPL 2021: Suryakumar Yadav ने ध्वस्त किया Rohit Sharma का रिकॉर्ड, हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ नहीं कर पाई । बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें लगातार बढ़ी हुई हैं। फिटनेस की वजह से ही तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं हैं। अब बेन स्टोक्स भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

IPL 2021:कप्तानी के इस बड़े रिकॉर्ड में Rohit Sharma ने की इस भारतीय दिग्गज की बराबरी

बेन स्टोक्स की गिनती मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में होती है । उनके बाहर होने से टीम टूर्नामेंट में संकट में फंस सकती है। मानकर चला जा रहा है कि आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत बेन स्टोक्स की कमी राजस्थान रॉयल्स को जरूर खलने वाली है। राजस्थान रॉयल्स को अब 15 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंना है।