×

विश्वकप 2019: मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम के साथ वर्ल्डकप में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम!

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विश्वकप में भारतीय टीम 5 जून से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पहले मैच में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारत को 9 जून को ऑस्ट्रेलिया, 13 जून को न्यूजीलैंड और , 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है।

यही नहीं 22 जून को अफगानिस्तान, 27 जून को वेस्टइंडीज , 30 जून को इंग्लैंड और 2 जुलाई को बांग्लादेश, वहीं 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। विश्वकप के लिए भारतीय टीम को मजबूत  दावेदारों में से एक माना जा रहा है  जो खिताब अपने नाम कर सकती है। टूर्नामेंट के शुरु होने (30 मई ) में  कुछ महीने रह गए हैं और अभी तक भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा नहीं की है । पर यहां विश्वकप के लिए संभावित टीम का जिक्र करने जा रहे हैं –

संभावित 15 सदस्यीय  टीम —

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायुडू, केदार जाधव, एमएस धौनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत,हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर,  भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल।

संभावित XI: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायुडू,केएल राहुल, एमएस धौनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल!

ऐसा रह सकता  है टीम का क्रम – ऊपर प्रदर्शित की गई प्लेइँग इलेवन के आधार पर देखें तो  भारतीय टीम की शुरुआत  हमेशा की तरह  रोहित और शिखर   की जोड़ी करेगी। वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली फिट हैं जो टीम को मजबूत करने काम करते हैं।

इसके बाद  नंबर चार पर अंबती रायडू को मौका दिया जा सकता है । बल्लेबाज़ी क्रम पर ऋषभ पंत को उतरेते हैं तो टीम हैवी हो जाती है । इसके बाद  केएल राहुल  को  नंबर पर छह पर मौका दिया जा सकता है ।  और नंबर सात पर धोनी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं । आठ नंबर पर हार्दिक पांडया और इसके बाद  शमी, बुमराह और  चहल का बल्लेबाज़ी क्रम हो सकता है।