×

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Mohammad amir ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास ?

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है । हालांकि अब तक इस बार में तेज गेंदबाज का आधिकारिक बयान नहीं है । बता दें कि मोहम्मद आमिर साल 2019 में पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में अपना जलवा दिखाएंगे टीम इंडिया के ये दिग्गज खिलाड़ी

पर अब पाकिस्तान न्यूज चैनल की माने तो आमिर ने वनडे और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास का मन बना लिया है । बता दें कि मोहम्मद आमिर ने 2009 टी 20 विश्व कप में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।साल 2010 में जरूर वह स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंस गए थे जिसके बाद उन पर पांच साल बैन लगा था ।

AUS vs IND: रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी , बताया- ये टीम जीतेगी टेस्ट सीरीज

हालांकि इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीम में वापसी की और अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया । साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को खिताब दिलाया था। इसके अलावा भी आमिर पाकिस्तान की टीम के लिए कई यादगार प्रदर्शन कर चुके हैं।तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अब तक पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट , 61 वनडे और 50 टी 20 मैच खेले हैं।

Kane Williamson के घर आई नन्ही परी, Virat Kohli ने इस अंदाज में दी बधाई

इस दौरान मोहम्मद आमिर ने कुल 259 विकेट अपने नाम किए हैं। आमिर प्रमुख रूप से स्विंग गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। बता दें कि मोहम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से नाखुश रहे हैं। हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड दौरे की टीम में भी शामिल नहीं किया गया । यही वजह रही है कि आमिर ने क्रिकेट सेदूरी बनाने का फैसला ले लिया।पर मोहम्मद आमिर के इस फैसले को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।