×

On This Day: 16 नवंबर को सचिन तेंदुलकर के साथ भावुक हो गया था पूरा देश

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क ।16 नवंबर का दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लिए भावुक कर देने वाला रहा है क्योंकि आज ही के दिन उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। बता दें साल 2013 में 14 से 16 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला।

World Test Championship के फाइनल में टीम इंडिया कैसे बना पाएगी जगह, ऐसा होगा आंकड़ों का खेल

यह मुकाबला मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया था मुकाबले में सचिन ने 118 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने यह मैच पारी और 126 रन से जीता था । सचिन तेंदुलकर को शानदार विदाई मिली थी।

माइकल वॉन की नजर में ये हैं IPL 2020 के पांच बेस्ट बल्लेबाज, जानिए किस-किसको किया शामिल

गौर करने वाली बात है कि सचिन जब आखिरी बार मैदान पर उतरे थे तो उन्होंने 22 यार्ड की उस पिच को झुककर सलाम किया, जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी उसी ग्राउंड पर उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। बता दें कि नवंबर का महीना सचिन तेंदुलकर के लिए खास रहा।

India Tour of Australia: सीरीज के आगाज से पहले जमकर अभ्यास में जुटी टीम इंडिया, देखें Video

उन्होंने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था और उन्होंने ने 24 साल तक देश का प्रतिनिधित्व किया।

तेंदुलकर का अंतर्राष्ट्रीय करियर– सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 53.78 की औसत के साथ 15921 रन बनाए। सचिन टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए।

वहीं 463 वनडे मैचों में उन्होंने 44.83 की औसत और 86.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 18426 रन बनाए। वनडे में सचिन ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए। बता दें कि सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।यही नहीं वनडे और टेस्ट प्रारूप के तहत उनके नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं।