जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के तहत वेस्टइंडीज को पारी और 12 रन से मात देने का काम किया । न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वेलिंग्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया।
Virat Kohli की बदौलत अभ्यास मैच में बढ़िया प्रदर्शन कर पाए Mayank Agarwal, हुआ खुलासा
वेस्टइंडीज ने चौथे दिन सोमवार को छह विकेट पर 244 रनों से आगे खेलना शुरु किया । पहली पारी में 329 रनों से पिछड़ने के बाद कैरेबियाई टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा। वहीं उसे पारी की हार टालने के लिए 85 रनों की जरूरत थी लेकिन टीम नाकाम रही।पर वेस्टइंडीज की टीम 317 रनों पर आउट हो गई, जो इस सीरीज में उसका सर्वोच्च स्कोर था।
AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में हुआ एक और बदलाव, इस ऑलराउंडर को मिली जगह
न्यूजीलैंड ने पहली पारी के तहत 460 रन बनाए थे। कीवी टीम के लिए हेनरी निकोलस ने 174 की बड़ी पारी का योगदान दिया था। उन्हें दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया । वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बराबर टॉप पर पहुंच गई। जीत से न्यूजीलैंड की टीम के अब ऑस्ट्रेलिया के समान 116 अंक हो गए हैं।
Aus vs Ind:आज ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे Rohit Sharma, जानिए डे -नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं
यही नहीं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भी न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ गई। बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के तहत नियमित कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के साथ नहीं थे। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम कप्तानी करते हुए नजर आए। हालांकि सीरीज के पहले मैच में केन विलियमसन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी।