×

INDvsNZ: पहले वनडे में हार के बाद केन विलियमसन ने इस भारतीय खिलाड़ी के तारीफों के बांधे पूल

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) न्यूजीलैंड को सीरीज के पहले ही वनडे मैच में भारत के हाथों 8 विकेट से हार मिली है । यही नहीं एक हार के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ी गई है । हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने गेंदबाज़ों की तारीफ की।   उन्होंने कहा – हमने अपना बेस्ट नहीं दिया है। भारत से हमें उम्मीद थी कि अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया। पिच हमेशा की तरह नहीं थी। भारत ने अच्छी गेंदबाजी की और उनके स्पिन गेंदबाजों ने जिस लेंथ पर गेंदबाजी की वह काफी अच्छी थी।बता दें की मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 157 रन बना पाई।   इस पर केन ने कहा -250 से ज्यादा वाले पिच पर 150 का स्कोर काफी नहीं था। मुझे लगता है कि हमने विकेट समझने में गलती कर दी। भारत की गेंदबाजी ने एक साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें क्रेडिट मिलना चाहिए। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।   मुकाबले में देखा गया है कि भारतीय गेंदबाज़ों के आगे कोई भी कीवी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। मैच में भारत के लिए सर्वाधिक 4 विकेट कुलदीप यादव ने लिए वहीं मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा चहल ने दो विकेट लिए ।  इसके अलावा एक विकेट केदार जाधव ने लिया । वैसे इस बात में कोई दो राय  नहीं है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वैसे प्रदर्शन करके दिखाया जैसे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी । यह मुकाबला  पूरी तरह से एकतरफा रहा है जहां भारत ने आसानी जीत दर्ज कर ली ।