जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होना है । इस मैच से पहले कंगारू स्पिनर नाथन लियोन ने बड़ा बयान दिया है। नाथन लियोन ने बताया कहा कि विराट कोहली के चले जाने के बाद भी चेतेश्वर पुजारा जैसा बल्लेबाज उनके लिए परेशानी का सबब है।
Aus vs Ind : दूसरे टेस्ट में ये भारतीय खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू, मिले बड़े संकेत
पहले टेस्ट मैच के तहत भी नाथन लियोन ने इन दोनों बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने का काम किया था। नाथन लियोन का चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों को लेकर कहना है कि इस विश्व स्तरीय बल्लेबाज को बाकी मैचों में रोक पाना कड़ी चुनौती होगा। यही नहीं नाथन लियोन ने बताया कि पुजारा के लिए उनकी टीम ने विशेष रणनीती बनाई है। दूसरा टेस्ट शनिवार से मेलबर्न में शुरु होगा । टीम की योजना को लेकर बात करते हुए नाथन लियोन ने कहा, मैं राज का खुलासा नहीं कर सकता लेकिन पुजारा विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं और बाकी मैचों में उसके बल्ले पर अंकुश काफी चुनौतीपूर्ण होगा। हमने सीरीज शुरु होने से पहले ही उसके बारे में काफी बात की । एडिलेड में रणनीति कारगर साबित होते देखना अच्छा लगा लेकिन आगे कुछ नया करना होगा।गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए ही जाने जाते हैं । उन्होंने पिछले दौरे पर साल 2018-19 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के तहत जीत दिलाने में उनका अहम योगदान था।इस बार पहले टेस्ट मैच के तहत वह बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए लेकिन कंगारू गेंदबाजों को उन्होने खासा परेशान किया।