जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। सुरेश रैना के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। दरअसल कोरोना वायरस नियमों का पालन ना करने की वजह से सुरेश रैना पर यह कार्रवाई हुई है। ख़बरों की माने तो मुंबई के ड्रेगन फ्लाई नाम के एक पब में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कई लोग पकड़े गए थे,इनमें सुरेश रैना भी शामिल हैं।
David warner को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए Boxing Day Test में खेलेंगे या नहीं
मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश रैना पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सुरेश रैना ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। हालांकि वह आईपीएल 2020 टूर्नामेंट को बीच छोड़ने का लेकर भी सुर्खियों में रहे । बता दें कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया ।
AUS vs IND : Shane Warne के इस सुझाव को Steve smith ने नकारा , दिया बड़ा बयान
हालांकि इसके बाद वह आईपीएल खेलने के लिए यूएई भी पहुंचे ।पर टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले सीएसके कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले थे । ऐसे में सुरेश रैना ने निजी कारणों को हवाला देकर आईपीएल के 13 वें सीजन को बीच छोड़ने का फैसला लिया था। इन दिनों ही सुरेश रैना ने मैदान पर अभ्यास में जमकर पसीना बहाया है।
क्योंकि उन्हें अगले साल होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करना है।यही नहीं सुरेश रैना आईपीएल 2021 की तैयारी में भी जुटे हुए हैं क्योंकि वह नई टीम के साथ जुड़ना चाहेंगे।अब तक आईपीएल में सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े रहे लेकिन अब वह किसी और टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।