×

एमएसके प्रसाद ने बताया पहले ड्राप किए जाने के बाद अब दोबारा क्यों धोनी को दी गयी टीममें जगह

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क )पिछले दिनों आपको याद होगा धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 2 सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था। धोनी के टी 20 से ड्रॉप किए जाने के बाद बीसीसीआई की तो आलोचना हुई थी साथ ही धोनी के संन्यास की ख़बरों ने भी जोर पकड़ लिया था ।  धोनी टी 20 करियर खत्म होने की बात तक कही जा रही थी, लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ धोनी की टी 20 टीम में वापसी हो गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 6 फरवरी से 10 फरवरी के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है। और यह धोनी टीम में वापसी हुई है । धोनी को लेकर अपने बयान में चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा – एमएस धोनी को हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया था।

 हमने स्पष्ट रूप से पहले भी कहा है कि उन्हें छह मैचों के लिए आराम दिया गया था। हम दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को कुछ मैच के लिए विकेटकीपिंग में समय देना चाहते थे हमने उन्हें वह मौका भी दे दिया और इसलिए हमने एमएस धोनी को टीम में वापस लिया है ।

गौरतलब है कि धोनी ने भारतीय टीम के लिए 93 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.17 की शानदार औसत व 127.09 के स्ट्राइक रेट से 1487 रन बनाए हुए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में धोनी ने भारत के लिए 332 वनडे मैच खेले हुए हैं । जिसमें उन्होंने 50.1 के औसत से 10173 रन बनाए हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 90 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 48.1 की औसत से 1487 रन बनाए हुए हैं ।हालांकि धोनी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं ।