×

वनडे क्रिकेट में नई गेंद से कहर बरपाने काम रहे हैं मोहम्मद शमी, क्या यह सबूत काफी नहीं !

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) मोहम्मद शमी कितने शानदार गेंदबाज़ हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है। आगामी विश्वकप में भी मोहम्मद शमी तुरुप का इक्का भारतीय टीम के लिए साबित हो सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि वनडे क्रिकेट में नई बॉल से भी शानदार प्रदर्शन शमी कर रहे हैं।

 इसकी एक झलक ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच देखने को मिली है। जहां मोहम्मद शमी ने 10 ओवर की गेंदबाज़ी में 44 रन देकर 2 विकेट लिए जाने का काम किया। पहले कहीं ना कहीं बुमराह और भुवी के चलते वह नई गेंद से अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पा रहे थे लेकिन पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें अच्छा मौका मिला ।   शमी ने वैसे तो इससे पहले भी नई गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है ।अगर उनके पिछले आठ मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने नई गेंद से कुल 31 ओवर में 106 रन देकर 7 विकेट लिए हैं।इस दौरान मोहम्मद शमी का औसत 15.14 और इकॉनमी रेट 3.41 का रहा।   गौरतलब है  कि पहला वनडे मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है।  जहां ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी़ कर रही है । बात दें की  विश्व कप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी सीरीज जहां वह जरूर जीत दर्ज करना चाहेगी ।  वैसे भी पिछले दिनों ही उसने  टी 20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया है । यही  नहीं टी 20 में  उसे 0-2 से शर्मनाक हार मिली है  और तमाम तरह के सवाल भी उठने लगे कि अगर विश्व कप से पहले भारत ऐसा प्रदर्शन करता है तो फिर कैसे काम चलेगा।