×

इतिहास रचने के करीब आए मोहम्मद शमी, तीसरे वनडे में तोड़ सकते हैं महारिकॉर्ड, देखें सूची

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच मेलबर्न में खेला जाना है, जहां मोहम्मद शमी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं इसलिए अंतिम मुकाबला निर्णायक होगा ।   वैसे गौर किया जाए तो मोहम्मद शमी बीते कुछ दिनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में निराश करने वाले शमी ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी की और तीन कंगारू बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया । बता दें की शमी के पास मेलबर्न वनडे में अपने वनडे के 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा ।  बता दें की मोहम्मद शमी ने 54 मैचों में करीब 26 की शानदार औसत से अब तक 97 विकेट ले चुके हैं। इसलिए माना जा रहा है कि सीरीज के अंतिम मुकाबले में मोहम्मद शमी तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह भारत की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे ।  यही नहीं वह इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व बाय हाथ के गेंदबाज़ इरफ़ान पठान को पीछे छोड़ने का काम करेंगे । गौरतलब है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ों में  इरफान पठान ने अपने 59 वें मैच में यह कारनामा किया था। गौरतलब है कि विश्वकप से  पहले मोहम्मद शमी का  ऐसी शानदार फॉर्म होना बहुत जरूर हो जाता है । वैसे भी इस बार विश्वकप इंग्लैंड में  होने जा रहा है जहां तेज गेंदबाज ज्यादा मददगार साबित होंगे ।

100 वनोमडे विकेट लेने गेंदबाज़ – 1- इरफ़ान पठान. 59 मैच

2- ज़हीर खान, 65 मैच

3- अजीत अगरकर, 65 मैच

4- जवागल श्रीनाथ, 67 मैच

5- इशांत शर्मा, 70 मैच