×

पांचवें वनडे में मोहम्मद शमी तोड़ सकते है यह विश्व रिकॉर्ड, इतिहास रचने से सिर्फ 1 कदम दूर

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे मैचों की सीरीज में  मेहमान टीम 3-1 से आगे चल रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां वनडे मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा। बता दें की यहां मुकाबला वेलिंग्टन में सुबह 7.30 बजे से खेला जाएगा।   वैसे यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए इतनी ज्यादा अहमियत नहीं रखता है क्योंकि टीम  ने सीरीज पर तो कब्जा कर लिया है। अंतिम वनडे मैच के लिए मोहम्मद शमी और महेंद्र सिंह धोनी वापसी कर सकते हैं यदि मोहम्मद शमी पांचवें वनडे में 1 विकेट चटका लेते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे ।   मोहम्मद शमी पांचवें वनडे में 1 विकेट लेते ही अंतरराष्ट्रीय करियर में 107 विकेट पूरे कर लेंगे इसी के साथ ही शमी उमेश यादव के वनडे में 106 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वहीं दस साल के हिसाब से गौर किया जाए तो फिर यहां सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले नंबर पर भारतीय टीम के महान गेंदबाज़ रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने 171 विकेट अभी तक चटकाए हैं।   वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर रविंद्र चंद्रन अश्विन हैं। जिन्होंने 150 विकेट लिए  और तीसरा नंबर पर तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 113 विकेट लिए हैं । गौरतलब है कि बीते दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान ही  मोहम्मद  शमी ने अपने वनडे करियर के 100 विकेट पूरे किए थे।   इस दौरे पर मोहम्मद शमी की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही है। यही नहीं आगामी विश्वकप मेें  मोहम्मद शमी  इंग्लैंड की पिचों  पर कमाल कर सकते हैं । बता दें की  क्रिकेट का महाकुंभ इस बार इंग्लैंड में खेला जाना है।