×

LPL 2020 में Mohammad amir ने रचा इतिहास ,टूर्नामेंट ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। लंका प्रीमियर लीग 2020 में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का घातक प्रदर्शन देखने को मिला । मोहम्मद आमिर के प्रदर्शन के दम पर ही गाले ग्लैडिएटर्स ने अपनी पहली जीत हासिल की। एलपीएल के 14 वें मैच में गाले ने कोलंबो किंग्स को 8 विकेट से मात दी ।

AUS vs IND ,3rd T20I:टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

मैच में आमिर ने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लेते हुए टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया । शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद आमिर मैन ऑफ द मैच चुने गए। टूर्नामेंट में जीत के साथ ही गाले ग्लैडिएटर्स पाइंट टेबल में चौथे नंबर पर आ गई । उसने अब तक 6 मैच खेले हैं और उसके 2 अंक हैं। गाले ग्लैडिएटर्स ने कैंडी टस्कर्स को आखिरी स्थान पर धकेल दिया । कैंडी टस्कर्स के भी 6 मैचों में एक जीत के साथ 2 अंक ही हैं। बता दें कि मैच में मोहम्मद आमिर की कातिलाना गेंदबाजी के आगे कोलंबो किंग्स 20 ओवर में 10 विकेट पर 171 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले ग्लैडिएटर्स ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। बता दें कि मुकाबले में कोलंबो किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही । उसका पहला  विकेट 19 रन के स्कोर पर ही गिर गया था।

AUS vs IND ,3rd T20I: धमाकेदार प्रदर्शन कर ये तीन भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं मैन ऑफ द मैच

 

हालांकि इसके बाद दिनेश चांडीमल ने इंग्लैंड के डेनियल बेल ड्रममोंड के साथ स्कोर 45 रन तक पहुंचाया।  पर यह जोड़ी भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई । कोरोना वायरस के संकट के बीच आयोजन हो रहे लंका प्रीमियर लीग में कई स्टार खिलाड़ियों ने भाग लिया है। वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।

AUS vs IND ,3rd T20I:सिडनी में जीत हो जाएगी पक्की, अगर टॉस जीतकर लिया ये फैसला