जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टिम पेन करियर के आखिरी मोड़ पर हैं और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है। एक तरह से नए टेस्ट कप्तान के लिए स्टीव स्मिथ का नाम चल रहा है वह कंगारू दिग्गज माइकल क्लार्क पैट कमिंस को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं।
IND vs AUS: Rohit Sharma का हुआ फिटनेस टेस्ट , जानिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे या नहीं
बता दें कि वर्तमान में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और इसलिए उनके कप्तान बनने की संभावना है। उपकप्तान के रूप में पैट कमिंस को देखकर माइकल क्लार्क खुश हैं। हाल ही में उन्होंने कहा पैट इसके लिये तैयार है। मुझे खुशी है कि उसे पूर्णकालिक उपकप्तानी दी गई है।
क्यों Steve smith को मिलनी चाहिए कंगारू टीम कप्तानी, इस पूर्व खिलाड़ी ने बताई वजह
गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ से 2018 में बॉल टेंपरिंग मामले के बाद कप्तानी छीन ली गई थी और उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगाया गया था। वैसे प्रतिबंध पूरा करने के बाद तो उन्होंने मैदान पर वापसी की है लेकिन कप्तानी नहीं सौंपी गई । स्टीव स्मिथ के कप्तानी से हटने के बाद टेस्ट टीम के तहत टिम पेन को कप्तान बनाया गया था तो वहीं वनडे टीम की कप्तान एरोन फिंच को बनाया गया था।पर अब ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान को बदले जाने की संभावना है ।
AUS vs IND: रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत में से किसे मिलना चाहिए पहले टेस्ट मैच में मौका
ऐसे में यह देखना बड़ा दिलचस्प रहने वाला है कि किसे कप्तानी सौंपी जाती है। बता दें कि कंगारू टीम अब भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है । टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा । ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी टिम पेन के हाथों में ही रहने वाली है।