जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। लंका प्रीमियर लीग 2020 में भी रोमांचक और कांटे की टक्कर के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में शाहिद अफरीदी की टीम गाले ग्लेडिएटर्स का मुकाबला शोएब मलिक की टीम जाफना स्टेलियंस के बीच था ।
ENG VS SA, 1st T20: जॉनी बेयरस्टो ने दिखाया तूफानी जलवा, इंग्लैंड ने अफ्रीका को दी करारी मात
मुकाबले में अफरीदी की विस्फोटक पारी के दम पर गाले ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना ने अविष्का फर्नेांडे की बेहतरीन पारी के दम पर जीत हासिल की । मुकाबले में अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।
टीम की शुरुआत खराब रही थी और उसका स्कोर 150 पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। पर मैदान पर उतरे 40 साल के शाहिद अफरीदी ने पुराने अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया । मुकाबले में 23 गेंदों में 58 रन ठोक दिए । उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 6 छक्के लगाए । वहीं उनका स्ट्राइक रेट 252.17 का रहा ।
AUS vs IND: Virat Kohli की कप्तानी में Team india ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, फैंस जानकर होंगे हैरान
अफरीदी ने अपना यहां अर्धशतक 20 गेंदों में पूरा किया । गाले के लिए अफरीदी के अलावा दनुष्का गुणतिलका ने 38, भानुका राजपक्षे ने 21 और आजम खान ने 20 रनों की पारी का योगदान दिया। वहीं जाफना के लिए डुआने ओलिवर ने 4 विकेट अपने नाम किए। गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले विवादों में रहे थे।
दरअसल 26 नवंबर से लंका प्रीमियर लीग का आयोजन होना था और उससे पहले अफरीदी की श्रीलंका के लिए फ्लाइट छूट गई थी। इसी वजह से वह फैंस के निशाने पर आ गए थे। वैसे उनकी खुद की फॉर्म तो अच्छी दिख रही है लेकिन टीम को जीत की पटरी पर लौटना होगा।