जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। पाकिस्तान के बाबर आजम की तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है। अब बाबर आजम भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान हैं और तीनों प्रारूप के तहत नेतृत्व कर रहे हैं। बाबर आजम को विराट कोहली की तरह बेहतरीन कप्तान बनने में अभी वक्त है।
AUS VS IND: भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया में हुआ बदलाव, ये खिलाड़ी जुड़ा टीम के साथ
बाबर आजम को एक बेहतरीन कप्तान बनने के लिए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ी सलाह दी है। राशिद लतीफ का कहना है कि बाबर आजम को अगर लंबे समय तक कप्तानी करनी है तो विराट कोहली से सीखना होगी। राशिद लतीफ का मानना है कि बाबर आजम धीरे – धीरे कप्तान से भारतीय समकक्ष विराट कोहली की तरह एक नेतृत्वकर्ता बनते जा रहे हैं।
इस बड़ी वजह से Birthday नहीं मनाएंगे Yuvraj Singh, ट्वीट कर खुद दी जानकारी
इसके साथ ही राशिद का मानना है कि बाबर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लंबे समय तक कप्तान के तौर पर बरकरार रहना चाहते हैं तो उन्हें विराट कोहली से सीखना होगा कि उन्होंने अपनी कप्तानी की जिम्मेदारियों को किस तरह से निभाया जाता है।गौरतलब है कि विराट कोहली का बतौर कप्तान विश्व क्रिकेट में बड़ा सम्मान किया जाता है और उन्होंने बहुत कम समय में बहुत हासिल किया है।
Aus vs Ind: Rohit Sharma को लेकर इस वजह से BCCI अधिकारी कर रहे हैं माथापच्ची
बाबर आजम बतौर बल्लेबाज उभर रहे हैं और ऐसे में उन्हें कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। बाबर आजम के सामने बतौर कप्तान कई सारी चुनौतियां हैं क्योंकि जिस तरह से विराट ने भारत को विश्व नंबर पर वन बनाया। ऐसा कुछ बाबर आजम करना होगा।इसी वजह से राशिद लतीफ जैसे दिग्गज बाबर को विराट कोहली से सीखने की सलाह दे रहे हैं।आने वाला वक्त यह बताएगा कि बतौर कप्तान बाबर आजम कितने सफल हो पाते हैं।