×

रनमशीन कोहली दुनिया के टॉप-10 रन स्कोरर में शामिल, महान ब्रायन लारा का तोड़ा रिकॉर्ड

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) टीम इंडिया के कप्तान कोहली की महानता और बढ़ गई दरअसल वह वनडे क्रिकेट के एलीट बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पहुंच गए हैं । कोहली वनडे क्रिकेट में दस हजार रन बनाने टॉप टेन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। कोहली ने महान दिग्गज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने काम किया है।

 बता दें की न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर खेले गए पहले वनडे मैच में कोहली ने जैसे 10406 रन पूरे किए तो वहां ब्रायन लारा को पीछे छोडदिया । बता दें की ब्रायन लारा के 10405 रन हैं। यहां बता दें की वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने 289 पारियां में 10406 रन बनाए थे और इस में उनके 19 सेंचुरी और 63 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं ।  जबकि कोहली ने कुल 212 पारियां में 39 शतक और 48 अर्धशतकीय पारियां के साथ उनका रिकॉर्ड ध्वस्त किया। बता दें की अब यहां अब कोहली के निशाने पर टीम इंडिया की दीवार के नाम से मशहूर बल्लेबाज द्रविड़ का रिकॉर्ड है। बता दें की  राहुल द्रविड़ ने 318 पारियों मे 10889 रन बनाए हैं।   गौरतलब है कि विराट कोहली जैसे बल्लेबाज के रूप में आज विश्व क्रिकेट में मौजूद हैं उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं । आने वाले समय में भी कोहली कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। यही नहीं कोहली वह बल्लेबाज हैं जो सचिन तेंदुलकर के 51 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं । कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक  39 शतक लगा दिए हैं यानि वह सचिन से बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं । विराट कोहली बतौर बल्लेबाज के साथ -सात कप्तान के रूप में भी कमाल कर रहे हैं ।