×

बेहद मुश्किल है भारतीय टीम का विश्वकप जीत पाना, इन 3 समस्याओं से है टीम परेशान

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विश्वकप का आगाज 30 मई से होने वाला है और भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगा। उससे पहले भारतीय टीम तैयारियां में जुट गई है। यही नहीं जल्द विश्वकप के लिए टीम का ऐलान भी किया जा सकता है। वैसे पिछले कुछ दिनों भारतीय टीम भले ही जीती हो पर इसके बावजूद कुछ समस्या है जो परेशानी पैदा करती हैं। ऐसी ही तीन समस्याएं हम आपको यहां गिनाने जा रहे हैं। —

 पहली समस्या, मध्यक्रम में अनिश्चितता- मध्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी भले फॉर्म में आ गए हों पर इसके बावजूद मध्यक्रम में समस्या बनी हुई । सबसे बड़ा सवाल यही है कि नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा। क्योंकि इस नंबर ज्यादातर बल्लेबाज़ असफल रहे हैं।   दूसरी समस्या, सालामी जोड़ी – वैसे तो टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है। पर इसके बावजूद भारत को अभी भी एक अतिरिक्त सालामी बल्लेबाज़ की आवश्यकता है । क्योंकि ऐसे बड़े टूर्नामेंट में कब कौन सा खिलाड़ी चोटिल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।   तीसरी समस्या – भारतीय टीम  वर्तमान सफलता का श्रेय गेंदबाज़ी विभाग को दिया जा रहा है । टीम के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं । इसके उलट एक गेंदबाज़ और तय नहीं हो पा रहे है । वैसे भारतीय टीम को एक यहां ऑलराउंडर खिलाड़ी को शामिल करना है। देखने वाली बात रह जाती है कि रविंद्र जडेजा, विजय शंकर और केदार जाधव जैसे कई विकल्प हैं।