×

IPL Auction 2021: जानिए न्यूजीलैंड के उस गेंदबाज के बारे में जिस पर RCB ने खर्च किए 15 करोड़

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। हर कोई न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन के बारे में जानना चाहता है जिन पर आईपीएल 2021 की नीलामी में जमकर धनवर्षा हुई । आईपीएल 14 वें सीजन की नीलामी में आरसीबी ने काइल जैमीसन पर 15 करोड़ खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा है।काइल जैमीसन इस बार की नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि वह 75 लाख के बेस प्राइस के साथ नीलामी में थे।

IPL 2021:स्टीव स्मिथ को खरीदकर खुश है दिल्ली कैपिटल्स , जानिए आखिर क्यों

बता दें कि अब तक काइल जैमीसन ने आईपीएल नहीं खेला है। आईपीएल 2021 के रूप में उनका पहला आईपीएल सीजन होगा। न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज 26 साल का है जिसकी लंबाई 6 फीट 8 इंच हैं। पूर्व क्रिकेटर काइल जैमसीन को अगला आंद्रे रसेल बताया जा रहा है । इसकी एक वजह है कि यह है कि पावर हिटर भी हैं।काइल जैमीसन ने न्यूजीलैंड के लिए पिछले साल तीनों प्रारूप के तहत डेब्यू किया।

IPL 2021 की नीलामी के बाद देखें सभी टीमों का फुल स्क्वॉड, जानें किस टीम ने खरीदे कौन से खिलाड़ी

उन्होंने अपने करियर में 38 टी 20 मैच खेले हैं जिनमें 20 की औसत से अब तक 54 विकेट हासिल किए हैं।साथ ही उन्होंने 27 की औसत से 190 रन भी बनाए हैं। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक उन्होंने ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा है और उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 4 मुकाबले ही खेले हैं।

IPL Auction 2021:क्यों खरीद ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में, RCB ने बताई वजह

आईपीएल में काइली जैमीसन विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी के लिए अहम हो सकतें हैं। बता दें कि जैमीसन टीम का तेज गेंदबाजी विभाग तो मजबूत करेंगे ही साथ ही बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। आईपीएल 2021 में काइली जैमीसन के प्रर्दशन पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। जैमीसन आरसीबी आरसीबी को चैंपियन बना पाएंगे या नहीं , यह भी देखने वाली बात रहती है।