×

IPL 2021: रोहित शर्मा ने इस मामले में विराट कोहली की कर ली बराबरी, हासिल की बड़ी उपलब्धि

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के 17 वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से भले ही हार का सामना करना पड़ा। पर कप्तान रोहित शर्मा शानदार प्रदर्शन करते नजर आए।रोहित ने 52 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली । इस दौरान उन्होंने 5 चौके और दो छक्के लगाए।

IPL 2021: राजस्थान को लगा बड़ा झटका , बेन स्टोक्स के बाद ये खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल करियर का 40 वां अर्धशतक जड़ा । रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली की एक खास मामले में बराबरी कर ली और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। रोहित शर्मा इस लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी पर आ गए हैं।

IPL 2021 PBKS vs MI: पंजाब -मुंबई की भिड़ंत पर फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए मजेदार रिएक्शन

विराट के नाम आईपीएल में अब तक 40 अर्धशतक दर्ज हैं।वैसे अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के हैं जिन्होंने 49 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन का नाम आता है जो अब तक 43 अर्धशतक लगा चुके हैं।यही नहीं रोहित ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में अपने आईपीएल की 200 वीं पारी खेली, वो इस लीग में इतनी पारियां खेलने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं।

PBKS vs MI: हिटमैन रोहित शर्मा ने दिखाया जलवा, पंजाब के खिलाफ जड़ा शानदार अर्धशतक

रोहित शर्मा के बाद सुरेश रैना का नाम आता है जिन्होंने 192 पारियां खेली हैं। वहीं विराट कोहली 188 पारी के साथ तीसरे नंबर पर और महेंद्र सिंह धोनी 185 पारियों के साथ चौथे नंबर पर हैं।वहीं रॉबिन उथप्पा ने 182 पारियां खेली हैं और वो पांचवें स्थान पर हैं। बता दें कि पंजाब के खिलाफ मिली मात मुंबई के लिए इस सीजन के तीसरे हार रही है। वहीं पंजाब किंग्स टीम की दूसरी हार रही है।