×

IPL 2021, KKR vs MI : कोलकाता नाइट राइडर्स ने की ये तीन बड़ी गलतियां और जीती हुई बाजी हार गई

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2021 के पांचवें मैच के तहत मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच भिड़ंत हुई। मुंबई इंडियंस ने मैच में पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव की 56 और रोहित शर्मा की 43 रन की पारी के दम पर 152 रन बनाने का काम किया।

IPL 2021: Suryakumar Yadav ने ध्वस्त किया Rohit Sharma का रिकॉर्ड, हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

वहीं इसके जवाब में केकेआर 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बना सकी। केकेआर के लिए नितीश राणा ने 57 और शुभमन गिल ने 33 रन की पारी खेली । हालांकि कोई भी खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला सका। मुकाबले में केकेआर ने कुछ गलतियां की जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा ।

IPL 2021:कप्तानी के इस बड़े रिकॉर्ड में Rohit Sharma ने की इस भारतीय दिग्गज की बराबरी

पहली गलती – लक्ष्य का पीछा करते हुए जब केकेआर के ओपनर्स शानदार अंदाज में खेल रहे थे तब शायद वह यह समझकर बैठ गए थे की जीत सुनिश्चित है।पर नितीश राणा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद मामला बिगड़ गया और इसके बाद बल्लेबाज हवा में शॉट्स लगाने लगे ये उनकी सबसे बड़ी गलती रही।

IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की पहली जीत , केकेआर को 10 रनों से हराया

दूसरी गलती – मैच में दूसरी गलती केकेआर के आंद्रे रसेल ने अंतिम ओवरों के बीच की थी । तब 19 वें ओवर में वह जसप्रीत बुमराह के ओवर में अच्छी तरह से खेलते नजर नहीं आए। उन्हें साफतौर पर जसप्रीत बुमराह का खौफ था और वह ओवर निकालते हुए नजर आए। तीसरी गलती – वहीं तीसरी गलती पैट कमिंस, हरभजन सिंह और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों  की ओर से देखने को मिली । जब दूसरे छोर पर खड़े अनुभवी बल्लेबाज व अपनी टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को बस खड़ा रखा । माना जा रहा है कि अगर कार्तिक को स्ट्राइक दी जाती है तो वह मैच जिता सकते थे। कार्तिक के पास मुश्किल वक्त में मैच जिताने की क्षमता रही है।