IPL 2021, CSK vs RR: चेन्नई-राजस्थान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम, जानें कितने बजे से मुकाबला देख सकते हैं लाइव
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के 12 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमें अपने- अपने पिछले मैच जीत चुकी हैं और अब एक बार फिर जीत के इरादे से मैदान में होगी। चेन्नई और राजस्थान के पास मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।
IPL 2021, CSK vs RR: चेन्नई और राजस्थान के बीच जंग, जानिए कैसी होगी दोनोंटीमों की प्लेइंग XI
कैसी होगी पिच ?
चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां इस सीजन के तहत अब तक बड़े स्कोर, बड़ी पारियां और गेंदबाजों का धमाल देखने को मिला है। वानखेड़े की पिच पर हाई स्कोरिंग मैच ही देखने को मिल रहे हैं। मौजूदा सीजन में ही चेन्नई और दिल्ली के पहले मैच के तहत 188 और 190 का स्कोर बना ।
IPL 2021:इस खिलाड़ी ने बदली RCB की किस्मत,पहली बार किया ये कारनामा
मौसम का हाल
मुंबई का मौसम एक बार फिर गर्म रहने वाला है, शाम के वक्त हवा में नमी हो सकती है । मुकाबले के तहत ओस की भूमिका रहने वाली है। टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहेगी।
कब कहां देख सकते हैं लाइव
चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से 7.30 बजे से खेला जाएगा, मुकाबले में टॉस करीब आधे घंटे पहले सात बजे हो जाएगा। चेन्नई और राजस्थान के बीच मैच को स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा सकता है । डिज्नी +हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।