×

IPL 2020: सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए BCCI ने तैयार किया ये प्लान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 के दौरान सट्टेबाजी और अन्य भ्रष्टाचारी संबंधी गतविधियों को रोकने का प्लान तैयार किया है। बता दें कि आईपीएल के 13 वें सीजन का आयोजन यूएई में 19 सिंतबर से होने वाला है।

क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar इस कंपनी के बने ब्रांड एंबेसडर

इस महामारी की वजह से आईपीएल के मैच खाली मैदानों पर होंगे ऐसे में बीसीसीआई की भ्रष्टाचारी निरोधक इकाई के सामने चुनौतियां होंगी । वैसे भी राजस्तरीय लीग के दौरान हमने देखा है कि सट्टेबाजी जैसी धोखाधड़ी बढ़ी है । ऐसे में इस तरह के मामले का खतरा आईपीएल पर भी है , पर बीसीसीआई टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ऐसे तमाम गतिविधयों को रोकने के लिए प्लान तैयार कर रही है।

IPL 2020: खास गेंदों के साथ इस सीजन में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं Kuldeep Yadav

इस मामले के तहत न्यूज एंजेसी को सूत्रों से पता चला है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए स्पोर्टरडार के साथ करार किया है और वह लीग के दौरान भ्रष्टाचार जैसी गतिविधियों को रोकने का काम करेगी। स्पोर्टरडार एसीयू के साथ मिलकर ही काम करेगी।

IPL 2020: ऐसे 5 खिलाड़ी जो अपनी टीम के कप्तान से ज्यादा लेंगे सैलरी

गौरतलब है कि स्पोर्टरडार ने हाल ही में गोवा फुटबॉल लीग के आधा दर्जन से ज्यादा मैचों को संदेह के घेरे में रखा था । वे फीफा , यूएफा और विश्व भर की विभिन्न लीग के साथ काम कर चुके हैं। वहीं बीसीसीआई के एसयू ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के तहत सट्टेबाजों के नमूने का पता लगाया था ।माना जा रहा है कि अब ये दोनों ही संस्था आईपीएल के तहत भी बढ़िया काम करेंगी। गौरतलब है कि आईपीएल दुनिया की बड़ी लीगों में से एक है जिसमें सट्टेबाजी और फिक्सिंग का खतरा बना ही रहता है।