×

दूसरे टी 20 में घटी दिलचस्प घटना, डार्ली मिशेल हुए आउट लेकिन केन विलियमसन अंपायर से भिड़े

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी 20 मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है। जहां न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया है। बता दें दूसरे टी 20 मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना देखने को मिली है । छठे ओवर के दौरान क्रुणाल पांड्या की गेंद पर बल्लेबाज़ डार्ली मिशेल एलबीडब्ल्यू आउट हुए । पर यहां उनके आउट होने वाले फैसले को लेकर विवाद हो गया ।   हुआ ये कि मिशेल ने एल्बीडब्ल्यू के लिए डीआरएस का फैसला लिया । क्योंकि उनका कहना था कि गेंद उनके बल्ले से लगाकर पैड पर लगी है । फिर अंपायर ने टीवी अंपायर को फैसला भेजा लेकिन टीवी अंपायर से भी गलती हो गई और डार्ली मिशेल को अंत में आउट दिया ।  पर टीवी अंपायर से पता चल रहा था कि गेंद बैट पर लगकर पैड पर लगी है पर इसके बावजूद भी आउट दिया गया । यहां इस फैसले से कप्तान केन विलियमसन हैरान रह गए। यही नहीं इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा अंपायर और केन विलियमसन के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। अंपायर का फैसला नहीं बदला और डार्ली मिशेल को 1 रन बनाकर पवेलियन जाना पडा़।  गौरतलब है कि दूसरे टी 20 मैच में भारतीय गेंदबाज़ कीवियां भारी नजर आए हैं । न्यूजीलैंड की मैच में आज शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली  और  पूरी टीम 20 ओवर में 158 रन बना पाई अब यहां भारत को जीत के लिए  159 रन बनाने होंगे । न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक 50 रन कॉलिन डी  ग्रैंडहोम ने बनाए। वहीं  भारत के लिए सर्वाधिक 3 विकेट क्रुणाल पांड्या ने लिए हैं ।