×

बीसीसीआई ने आईपीएल 2019 को जल्द कराने के दिए निर्देश,इस दिन से खेला जाएगा आईपीएल

 

जयपुर.बीसीसीआई ने आईपीएल 2019 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जी हां बीसीसीआई इस आईपीएल को जल्दी कराना चाहता हैं। बोर्ड ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमों को खास निर्देश दिया है। बोर्ड ने अपने निर्देशों मेंकहा है कि वह अपने खिलाडियों की सूची अंतिम रूप से 15 नवंबर तक पेश कर दे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है हकि इस तरह से मालूम हो जाएगा कि फ्रेंचाइजी टीमों के पास पुरान खिलाडियों की संख्या कितनी है और नए खिलाडी कितने होने चाहिए। उसके बाद इन टीमों में ऐसे कितने खिलाडी हैं जो आईपीएल 2019 के सीजन में अपनी पुरानी टीमों के साथ नहीं खेलना चाहते है।

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने यह निर्देश इसलिए दिया है क्योंकि साल 2019 में भारत में लोकसभा चुनाव होने है। इसके साथ ही अगले साल 2019 में आईसीसी का विश्व कप भी होना है।

बीसीसीआई का मानाना है कि ​यदि आगामी विश्व कप से पहले आईपीएल तो करा दिया जाए तो टीम इंडिया के खिलाडियों का फायदा हो जाएगा। इसके साथ ही टीम इंडिया का विश्व कप जीतने का प्रतिशत बढ जाएगा।

हालांकि आईपीएल 2019 को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड की चली तो वह इस आईपीएल को फरवरी में कराया जा सकता है। इसके लिए खिलाडियों की निलामी जनवरी 2019 की जगह दिसंबर 2018 में करया जा सकता है। बताया जा रहा है कि 14 मई को देश में नई सरकार बनेगी और मार्च या अप्रैल में चुनाव हो सकते है। इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि इस बार मार्च से पहले इस आईपीएल को पूरा कराया जा सकता है।