×

INDvsAUS : इस भारतीय बल्लेबाज के कायल हुए ट्रेविस, कहा- इनसे सीखना चाहता हूं

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से हरा दिया। बता दें की एडिलेड में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बनाए थे ।जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 235 रन बनाकर आउट हो गई थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाए और फिर 15 रन की बढ़त पहली पारी की शामिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 का रनों का लक्ष्य रखा था ।  पर मेजबान टीम ने 291 रन पर ही ढेर हो गई । बता दें की इस जीत के साथ भारतीय टीम चार टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त कर ली है। भारत के लिए इस मैच में पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया है ।

  यही नहीं पुजारी की बल्लेबाजी के फैंन कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड ही हो गए हैं। उन्होंने पुजारी की जमकर तारीफ की है। हेड ने कहा कि इस विकेट पर बल्लेबाजी कैसे की जाए ,पुजारा की पारी उसका एक ब्लूप्रिंट है और वह भी पुजारा से बल्लेबाजी का गुर सीखने का प्रयास करेंगे ।   बता दें की ट्रेविस हेड ने यह बयान मैच का परिणाम आने से पहले दिया था। गौरतलब हैकि ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पहली पारी सर्वाच्चा स्कोरर रहे । उन्होंने 167 गेंदों की पारी में 72 रन का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया को 235 के स्कोर तक पहुंचाया। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है  और इसका पहला मैच भारत के पक्ष में गया है।