×

India vs Australia: पहले वनडे में धमाल मचाने वाले रिचर्डसन के बारे में जान लीजिए ये बातें

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डे्सक) टीम इंडिया के खिलाफ सिडनी वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज जोल रिचर्डसन को मैन ऑफ मैच चुना गया। बता दें की मुकाबले में रिचर्डसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित कुल 4 विकेट लिए। यह उनका करियर का पांच मैच रहा है।

 इस गेंदबाज़ ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 2015-16 में 19 साल की उम्र में डेब्यू किया और उसी साल उन्होंने शेफील्ड शील्ड डेब्यू भी किया। रिचर्डसन को फरवरी 2017 में ऑस्ट्रेलिया की टी 20 टीम में चुना गया। उन्होंने सात टी 20 में कुल 9 विकेट लिए हैं । वहीं सिडनी से पहले खेले गए चार वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनके नाम सात विकेट थे।  उनका इकॉनोमी 7.32 का था। उन्होंने बिग बैश लीग में अच्छी गेंदबाजी की और कुल 11 विकेट लिए । वह फाइनल में मैन ऑफ द मैचच भी रहे थे । फाइनल मैच में उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिए थे और पर्थ स्कॉचर्स को टाइटल जितवाया था।   इस समय उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में चुन लिया गया था । रिचर्डसन ने पहला वनडे इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। मैन ऑफ  द मैच रहे  रिचर्डसन ने कहा कि विराट कोहली का विकेट लेना बहुत ही खुशी की बात है । गौरतलब है कि सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट पर 288 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम रोहित शर्मा के 133 रनों के दम पर 9 विकेट गंवाकर 254 रन ही बना पाई । गौरतलब है कि वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की इस वापसी को बहुत ही अहम माना जा रहा है  इससे पहले भारत ने कंगारुओं को टेस्ट सीरीज में मात दी थी।