×

अपना 950वां वनडे जीतने उतरेगा भारत

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। कप्तान विराट कोहली और रोहित के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत  ने पहले वनडे मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर चुका है। पर सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। जिसमें भारत की नजर 2-0 से बढ़त हासिल करने पर होंगी। होगी ।

 बता दें की वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे भारत के लिए 950 वनडे के रूप में रहेगा। इसलिए माना जा रहा है कि कोहली अपना 950 वनडे मैच जीतकर यादगार बनाना चाहेंगे । वनडे रैंकिंग में विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत 950 वनडे खेलने वाली पहली टीम बनेगी।   वनडे क्रिकेट में अब तक किसी भी देश ने 950 वनडे नहीं खेले हैं। बता दें की भारत के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वैसे पहले वनडे में जीत के बाद यह देखना बाकी रह जाता है क्या भारत दूसरे मैच में भी जीत दर्ज कर पाएगी । पहले मैच में कुलदीप यादव बैंच पर रहे थे पर दूसरे मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है।   गौरतलब है कि भारत ने अपने 949 वनडे में 490 जीते हैं, 411 हारे हैं, 8 टाई रहे हैं और 40 में कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 122 वनडे में 57 जीते हैं, 61 हारे हैं, एक टाई रहा है और 3 में कोई परिणाम नहीं निकला है।   दूसरे वनडे मैच में  वेस्टइंडीज पर काफी दबाव रहने वाला है क्योंकि  टेस्ट सीरीज गंवा चुकी हैं औ वह नहीं चाहेगी की अब वनडे सीरीज को भी  गंवा जाए। यानि एक तरह से यह सीरीज भारते के लिए  प्रतिष्ठा का प्रश्न  क्या अब दूसरे वनडे मैच में भी भारत जीत दर्ज कर पाएगा,कमेंट करके हमें बताएँ