×

न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 साल बाद मिली ODI जीत से टीम इंडिया के नाम हुए ये 5 बड़े रिकॉर्ड

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) दस साल बाद न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारत के हौसले बुलंद हो गए हैं। दरअसल पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज कर चुकी है। पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला गया।   जहां टीम इंडिया के हरविभाग ने शानदार प्रदर्शन करके 8 विकेट से जीत दर्ज करने काम किया । मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 157 रनों पर ऑलआउट हो गई, इसलिए भारत को जीतने के लिए ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा था। सबसे दिलचस्प बात यह रही है कि न्यूजीलैंडके खिलाफ भारतीय टीम ने दस साल बाद वनडे का मुकाबला जीता ।   इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 मार्च 2009 को मैच जीता था । सीरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज़ों का जलवा देखने को मिला, कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर इतिहास रचा। बता दें की न्यूजीलैंड में बॉलिंग बेस्ट फिगर में वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं।   उनसे पहले अनिल कुलंबे 5/33 और जवागल श्रीनाथ 4/33 के साथ मौजूद हैं।न्यूजीलैंड में जब बाएं हाथ के स्पिनर की बात की जाए तो कुलदीप यादव का यह दूसरा रिकॉर्ड है।उनके पहले माइकल रिप्पन ने जनवरी 2014 में 4/37 का फिगर हासिल किया था। यही नहीं इस मुकाबले को खेलने के साथ ही भारत 1600 वनडे खेलने वाले देश बना है।भारत ने अपना 1932 में क्रिकेट सफर शुरू किया था। बता दें की टीम इंडिया ने अब तक 533 टेस्ट, 956 वनडे और 110 टी 20 खेले हैं । वैेसे भारत  विश्व की इस वक्त ख़तरनाक टीमों में से एक नजर आ रही है ।