×

IND vs WI: पृथ्वी शॉ ने ठोका तूफानी अर्धशतक, की गांगुली-द्रविड़ सरीखे दिग्गजों की बराबरी

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। एक बार फिर पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। दरअसल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है । जिसमें वेस्टइंडीज की पहली पारी 311 पर समाप्त हुई वहीं भारत की पारी में पृथ्वी शॉ ने अर्धशतकीय पारी खेली है । इस हॉफ सेंचुरी के साथ ही पृथ्वी शॉ ने अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।बता दें की भारत के लिए अपने करियर की पहली दो पारियों में 50 से अधिक रन बनाने के मामले में पृथ्वी ने भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों की बराबरी की है। पृथ्वी शॉ ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 134 रन बनाए थे और अब दूसरा टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ा है।   इस मामले में उन्होंने दिलावर हुसैन, कृपाल सिंह, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़,सुरेश रैना और रोहित शर्मा की बराबरी की है। गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। उन्होंने अपनी फॉर्म को कहीं ना कहीं इस मैच में जारी रखा ।   वेस्टइंडीज के गेंदबाज हालांकि इस मैच में बदली हुई रणनीति के साथ उतरे और उन्होंने शुरूआती में ही भारतीय टीम विकेट गिरे दिए । ख़बर लिखे जाने तक भारतीय टीम 4 विकेट खोकर 173 पहुंच गई है। भारत ने विराट, पुजारा , केएल राहुल और पृथ्वी शॉ का विकेट खोया है। इससे पहले उमेश यादव ने इस मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाया और वेस्टइंडीज की पारी में छह विकेट चटकाए । गौरतलब है कि  पृथ्वी शॉ को विराट कोहली खुद एक प्रतिभावान खिलाड़ी बता चुके हैं ।