×

Ind vs WI : भारत की टी20 सीरीज में राह आसान नहीं

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। टेस्ट और वनडे के बाद वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज कोलकाता में रविवार से होगा। हम सभी जानते हैं कि टेस्ट और वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत ने सीरीज पर कब्जा किया है। अब माना जा रहा है कि टी 20 सीरीज में भी भारत को कठिन चुनौती विंडीज की ओर से मिलेगी ।  वैसे आपको बता दें की टी 20 सीरीज में भारत की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के पास होगा, क्योंकि विराट कोहली को आराम दिया गया है। वैसे दोनों टीमों के आपसी रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो कैरेबियाई टीम भारी रही है। 8 टी 20 मैचों में से वेस्टइंडीज ने 5 तथा भारत ने दो मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है। वैसे माना जा रहा है कि भारत को सीरीज में अपने दो खिलाड़ी विराट और धोनी की कमी भी खलेगी एक तरह से भारत के टी बल्लेबाजों की भले टी 20 प्रारूप का अनुभव हो पर कहीं ना कहीं इस प्रारूप में विंडीज को पिछले चार साल से कोई हरा नहीं पाया है ।  टीम इंडिया ने अंतिम बार वेस्टइंडीज को 23 मार्च 2014 को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद हुए चार मैच में से एक ड्रॉ रहा है और बांकी विंडीज ने जीते हैं । साथ ही सबसे बड़ी बात ये भी है कि भारत ने वेस्टइंडीज को टी 20 प्रारूप में अपने घर में नहीं हराया है।

इनके बीच भारत ने अभी तक 1 मात्र टी 20 मैच खेला गया है। और उस दौरान 2016 विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में विंडीज ने भारत को 7 विकेट से हराकर फाइनल मेंजगह बनाई थी।

क्या भारत रोहित की अगुवाई में टी 20 सीरीज पर कब्जा कर पाएगा कमेंट में दीजिए राय