×

IND VS NZ: हैमिल्टन मैदान पर हिटमैन रोहित के साथ हुआ ऐसा, जानकर होगी हैरानी

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी 20 मैच में कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और भारत को 4 रनों से हार मिली। इससे पहले सीरीज में न्यूजीलैंड ने पहला टी 20 मैच 80 रनों से जीता और दूसरा 7विकेट हारा था। तीसरी मुकाबले में रोहित शर्मा एक सिरे से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

 भारत के विकेट गिरते रहे और टीम इंडिया 213 के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। रोहित शर्मा ने 32 गेंदों में 38 रन बनाए।इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाए । लेकिन सबसे हैरानी वाली बात रोहित की यह पारी बिना छक्के लगाए सबसे लंबी टी 20 पारी थी। यही नहीं इसके साथ ही कम से कम 30 पारियां में रोहित शर्मा का यहां सबसे कम स्ट्राइक रेट रहा । भारत के लिए विजय शंकर ने 43 रनों का योगदान दिया।   मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने कॉलिन मुनरो की 72 रनों की पारी के दम पर 212 रन बनाए । वैसे मुकाबले के अंतिम समय में ऐसा लगा रहा था कि भारत जीत जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ । भारत को मुकाबले के अंतिम तीन ओवरों में 47 रन की जरूरत थी।   दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या ने 18वें और 19वें ओवर में 32 रन बनाए। पर अंतिम ओवर में टिम साउदी ने 11 रन देकर भारत को जीतने नहीं दिया । वैसे दोनों टीमों के बीच यहां रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। कीवी टीम की ओर से सभी बल्लेबाज़ों ने अपना जमकर जलवा दिखाया जिससे साबित हो गया है कि वह आगामी  विश्वकप में भारत को कड़ी चुनौती देगी ।