×

IND vs NZ: मुकाबले से पहले बड़ी अपडेट, जानिए वेलिंगटन वनडे के लिए कितने फिट हैं धोनी

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मैच वेलिंगटन में खेला जाना है । टीम इंडिया इस सीरीज में 3-1 से बढ़त बनाए हुए और सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। बीते दिनों के मुकाबलों में चोट की वजह से मैदान से बाहर रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी पांचवें वनडे में वापसी कर सकते हैं ।  ख़बर है कि हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी अंतिम वनडे के लिए पूरी तरह फिट हैं। टीम के सहायक कोच संजय बांगर ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्र सिंह धोनी पूरी तरह से फिट हैं और पांचवें मैच के लिए टीम में वापसी करेंगे । यही नहीं अगर धोनी कीटीम में वापसी होती है तो दिनेश कार्तिक को मैदान से बाहर बिठाया जा सकता है ।  बता दें की भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां वनडे वेलिंग्टन में रविवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि विराट कोहली को अंतिम दो वनडे मैच से आराम दिया गया है इसलिए रोहित शर्मा ही कप्तानी संभाले हुए हैं।   भारतीय टीम पर सवाल भी उठे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ही चौथे वनडे मैच में उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बता दें की गुरुवार को सीरीज के चौथे वनडे मैच में भारत 30.5 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई जो उसका न्यूनतम स्कोर है।  वेलिंग्टन वनडे के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। पहला टी 20 मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा ।