जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा पर सबकी नजरें रहेंगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पुजारा को अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना झेलनी पड़ी, पर अब शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा । बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का बल्ला चलता है तो वह रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा सकते हैं ।
अब चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ सकते हैं । बता दें कि पुजारा ने भारत के लिए 81 टेस्ट मैचों में 47.74 की औसत के साथ 6,111 रन बनाए हैं । उन्होंने इस दौरान 18 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। अजहरुद्दीन के नाम 6215 रन दर्ज हैं । ऐसे में चेतेश्वर पुजारा के पास अजरुद्दीन को पछाड़ने का मौका होगा।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ने से पहले टीम इंडिया ने शुरु किया अभ्यास
वह भारत के लिए नौंवे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा 1500 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा ने अब तक 18 टेस्ट में 44.63 की औसत के साथ 1339 रन बनाए हैं पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में रन बनाने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं। कपिल देव ने 1355 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ने से पहले टीम इंडिया ने शुरु किया अभ्यास
इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा को 1500 रन पूरे करने के लिए 161 रन की दरकार है। इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। माना जा रहा है कि इँग्लैंड गेंदबाजों और पुजारा के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलने वाली है। बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपक मैदान पर खेला जाएगा।