×

IND VS ENG:कोहली के करियर का सबसे खराब दौर, इतनी पारियों से नहीं लगा सके शतक

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय कप्तान विराट कोहली का खराब दौर जारी है और एक बार फिर वह अपना शतक का सूखा खत्म करने में कामयाब नहीं हो पाए। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डे नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी के तहत विराट 27 रन बनाकर आउट । विराट कोहली का यह खराब प्रदर्शन टीम इंडिया की मुश्किलें बढाने का काम करता है।

Narendra Modi Stadium नाम रखने पर उठे सवाल तो केंद्र सरकार ने दिया जवाब, जानें क्या कहा

गौर किया जाए तो विराट टेस्ट की 11 , वनडे की 12 और टी 20 की भी 12 यानि कुल मिलाकर 35 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं। विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 27 शतक लगाए हैं और उन्होंने अंतिम शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था ।

On This Day: आज ही के दिन क्रिकेट के ‘डॉन’ ने दुनिया को कहा था अलविदा

तब कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों की पारी खेली थी। कोहली की टेस्ट की अंतिम 11 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं।इस दौरान उन्होने, 12, 19, 3, 14, 74, 4, 11, 72, 0, 62 और 27 रन पारियां खेलीं, वह इस दौरान तीन अर्धशतक लगा सके हैं। चार पारियों के तहत तो वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकलने का बुरा असर टीम इंडिया पर भी पड़ रहा है।

IND vs ENG: बेन स्टोक्स की इस हरकत से खिलाड़ियों की जान आई खतरे में , देखें VIRAL VIDEO

इंग्लैंड के खिलाफ भारत महत्वपूर्ण सीरीज खेल रहा है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत अगर टेस्ट सीरीज के तहत जीत दर्ज करता है तभी वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगा। विराट का अगर ऐसा ही फॉर्म जारी रहता है तो वह आलोचनाओं में भी घिर सकते हैं।