×

IND vs ENG: हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए भारत-इंग्लैंड में से कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है और पहला ही मैच चेन्नई के चेपक मैदान पर खेला जाएगा।दोनों टीमें हाल ही में शानदार फॉर्म में रही हैं।

Virat Kohli की सलाह से बेहतर बल्लेबाज बना यह कैरेबियाई खिलाड़ी, खुद किया खुलासा
भारतीय टीम जहां ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज के तहत मात देकर आई है तो वहीं इंग्लैंड ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में उसके घर में धूल चटाने का काम किया। ऐसे में एक सवाल यह भी उठ रहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का परिणाम क्या होगा। टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले भविष्यवाणियों का दौर भी शुरु हो गया है।

IND VS ENG:भारतीय खिलाड़ियों ने पास किया पहला कोरोना टेस्ट तो BCCI ने दिया ये बड़ा तोहफा

 

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि दोनों टीमें में से कौन टेस्ट सीरीज जीतने वाला है। दिग्गज मोंटी पनेसर ने कहा है कि भारत की टीम इस टेस्ट सीरीज को 2-0 या 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहेगी। पनेसर ने भारतीय टीम को इंग्लैंड के जो रूट और बेन स्टोक्स से सावधान रहने की सलाह दी है ।

ENG के ओपनर बल्लेबाज ने बताया, भारत में कैसी मिल सकती है पिच

उन्होंने कहा , मुझे नहीं लगता है कि वाइटवॉश होगा, लेकिन मेरे हिसाब से टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने की फेवरिट है क्योंकि वह अपनी कंडिशंस में खेल रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा , इंग्लैंड के पास एक मजबूत पेस अटैक है। इंग्लैंड की बल्लेबाज उनकी इस सीरीज में कमजोरी साबित होने वाली है क्योंकि आप उनके सामी बल्लेबाजों को देख सकते हैं कि वह स्पिनर के खिलाफ हर बार आउट हो जा रहे हैं । इंडिया की टीम इसका फायदा उठाएगी।