जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, लेकिन कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला । इससे पहले सीमित प्रारूप के तहत भी उन्हें ज्यादा अवसर नहीं मिले ।
IND vs ENG:पहले दो टेस्ट मैचों में दर्शकों को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला
कुलदीप यादव को कम मौके मिलने से उनके करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप यादव को मौका मिलेगा। कुलदीप यादव को कब मौका मिलेगा , इसको लेकर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भारत अरुण ने भी बात की है।ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद भरत अरुण ने बताया है कि कुलदीप यादव को लेकर भारतीय टीम का क्या प्लान है । बीसीसीआई द्वारा शेयर किए एक वीडियो में भरत अरुण ने कहा, इस समय वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और जल्द ही उनका समय आने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा, कुलदीप यादव को जब भी भारतीय टीम में अपना योगदान देने का मौका मिला है ।
BAN vs WI: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को मात देकर बांग्लादेश ने सीरीज पर किया कब्जा
उन्होंने कमाल का प्रदर्शन ही किया है। वह पिछले काफी समय से कठिन परिश्रम कर रहे हैं और मुझे लगता है कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा वो कमाल करके दिखाएंगे। वह नेट्स पर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 4मैचों की टेस्ट सीरीज उनके नाम रहने वाली है।भारत इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले दो मैचों के लिए घोषित की गई टीम में कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।
दिग्गज ने बताया, Virat Kohli कप्तानी से हटे तो टीम इंडिया पर क्या होगा बुरा असर