जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का हाल ही में सफल डेब्यू रहा । उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। वैसे मुंबई इंडियंस के मेंटोर जहीर खान ने सूर्यकुमार यादव के सफल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का राज खोला है।
IPL 2021 : कप्तान रोहित शर्मा समेत ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े
जहीर खान ने सूर्यकुमार की कामयाबी पर कहा कि, सूर्य के साथ अच्छी चीज है कि पिछले तीन आईपीएल में और डोमेस्टिक सर्किट में भी उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही । वह इस मौका का हकदार था और उसने काफी कड़ी मेहनत की है, कभी-कभार आपको संयमित होना पड़ता है और कभी कभार आपके शानदार प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं मिलता ।
सर्जरी के जरिए Jofra Archer के हाथ से निकाला गया कांच का टुकड़ा, जल्द IPL खेलने पर होगा फैसला
गौरतलब हो कि सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ सालों से लगातार आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिल पा रहा था । हालांकि सूर्यकुमार यादव का इस बार इंतेजार खत्म हुआ और वह टीम इंडिया के लिए मैच खेल पाए।साथ ही सूर्यकुमार यादव ने कहा कि , यह चीजें सूर्य के साथ हो रही थीं और उसने खुद को अच्छी तरह संभाला ।
IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े ऋषभ,अश्विन, अक्षर और हेड कोच रिकी पोंटिंग, देखें PHOTOS
उसके साथ के लोग भी उसे बताते कि तुम्हें संयम बरतना होगा। इसके अलावा जहीर खान ने और भी कई बातें कहीं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के बाद अब सभी खिलाड़ी आईपीएल में जुट जाएंगे। बता दें कि सूर्यकुमार यादव भी 9 अप्रैल से शुरु होने वाले आईपीएल 2021 टूर्नामेंट में बढ़ी भूमिका अदा करेंगे। मुंबई इंडियंस आईपीएल की मौजूदा चैंपियन है।