×

IND vs ENG, Test Series: भारत के ऐसे 5 बल्लेबाज जिनका इंग्लैंड के खिलाफ रहा दबदबा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के आगाज से पहले हम यहां कुछ रिकॉर्ड या आंकड़ों की बात करने जा रहे हैं। हम यहां उन पांच भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं जिनका इंग्लैंड के खिलाफ दबदबा रहा और टेस्ट के तहत सबसे ज्यादा रन बनाए। हालांकि अब यह खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

IND vs ENG: भिड़ंत से पहले इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने की टीम इंडिया की तारीफ

सचिन तेंदुलकर – इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रहे हैं। तेंदुलकर ने अपने करियर में 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों के तहत खेलते हुए 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक जड़े । तेंदुलकर के बल्ले से  कई यादगार पारियां भी  इंग्लैंड के खिलाफ निकलीं।

AUS vs IND:भारत से हार के बाद Tim Paine के समर्थन में उतरे ये दो दिग्गज खिलाड़ी, जानें क्या कहा

सुनील गावस्कर – इस क्रम में दूसरा नाम आता है दिग्गज सुनील गावस्कर का। उन्होंने 38 टेस्ट मैचों की 67 पारियों के तहत खेलते हुए 38.20 की औसत से इंग्लैंड के खिलाफ 2483 रन बनाए। उन्होंने 4 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े ।

IPL 2021:संजू सैमसन को RR का कप्तान बनाए जाने से खुश नहीं ये भारतीय दिग्गज, जानिए क्यों

राहुल द्रविड़ – पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का भी इंग्लैंड के खिलाफ दबदबा रहा । द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों की 37 पारियों के तहत 60.93 की औसत से 1950 रन बनाए। इस दौरान 7 शतक और 8 अर्धशतक लगाए।

गुंडप्पा विश्वनाथ – भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों की 54 पारियों के तहत 37.60 की औसत से 1880 रन बनाए। इस दौरान 4 शतक और 12 अर्धशतक भी उन्होंने जड़े ।

दिलीप वेंगसकर – दिलीप ने इँग्लैंड के खिलाफ 26 टेस्ट मैचों की 43 पारियों के तहत 42.94 की औसत से 1589 रन बनाए। इस दौरान 5 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े।