×

IND vs AUS: विराट कोहली तीसरे वनडे में तोड़ेगे महान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, सिर्फ इतने रन हैं दूर

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच मेलबर्न में अंतिम वनडे मैच खेला जाना है । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है इसलिए दोनों टीमों के बीच मुकाबला करो या मरो का रहने वाला है ।  देखने वाली बात रह जाती है कि निर्णायक मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज करना चाहेगी। अंतिम मुकाबले में विराट कोहली के पास एक मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें की विराट कोहली इस मैच में 67 रन अगर बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों  की लिस्ट में दस वें नंबर पर पहुंच जाएंगे ।   और कहीं ना कहीं इस मामलेमें वह वेस्टइंडीज के महान बल्लेाज ब्रायन लारा को रिकॉर्ड तोड़गे । लारा ने वनडे करियर में 10405 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली अभी तक खेले गए मैचों में 10339 रन बना चुके हैं । बता दें की एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी कोहली ने शतकीय पारी खेली थी।  और अपनी टीम को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान दिया था। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि   रनमशीना का बल्ला मेलबर्न में कुछ कमाल कर पाएगा। वैसे भी विराट कोहली बतौर कप्तान और बल्लेबाज इस मुकाबले में पूरी जान लगा देंगे ।  क्योंकि करो या मरो के इस मुकाबले को भारत जीतता है तो वह सीरीज आसानी से अपने नाम कर लेगा । गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी।