×

IND vs AUS: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहनी आर्मी कैप, ये है वजह वीडियो देखें

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) बता दें की पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के सम्मान में टीम इंडिया तीसरे वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर्मी कैप पहनकर उतरी है । बता दें की टॉस से पहले ये टोपियां खुद महेंद्र सिंह धोनी ने खुद  खिलाड़ियों को सौंपी ।

 बता दें की भारतीय टीम ने सेना के बलिदान और साहस का सम्मान करने के लिए यह कदम उठाया है। यही नहीं टॉस के दौरान विराट ने बताया कि टीम के सभी खिलाड़ी आज की मैच फीस पुलवामा हमले में शहीद परिवारों को समर्पित करेंगे।   ख़बरों की माने तो यह सूझाव किसी और ने नहीं बल्कि लोकल ब्वॉय धोनी ने ही बीसीसीआई को दिया था। दरअसल धोनी प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं।इसकी शुरुआत तीसरे वनडे मैच में हो रही है जो आगे भी जारी रहेगी। हर सीजन में भारतीय ग्राउंड पर होने पर किसी एक मैच में टीम इन कैप्स को पहनकर खेलेगी।  आर्म्ड फोर्स के लिए माही के बेइंतेहा प्यार को देखते हुए ही इस धोनी के होम ग्राउंड रांची से शुरू किया गया । धोनी और कोहली खुद ब्रैंड नाइकी इस पर छह महीने से काम कर रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले बीसीसीआई ने भी फ्लाइट कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारतीय टीम की जर्सी समर्पित की थी।  पकिस्तान में बंधक बना लिए गए भारतीय वायुसेना के इस बहादुर अधिकारी की घरवापसी पर विश्व कप के लिए रिलिज की गई जर्सी बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से पोस्ट की थी। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बहुत ज्यादा अहम रहने वाली है।