जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के लिए अच्छी ख़बर आई है दरअसल हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया । रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो सकते हैं।
क्यों Steve smith को मिलनी चाहिए कंगारू टीम कप्तानी, इस पूर्व खिलाड़ी ने बताई वजह
बता दें कि आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रोहित शर्मा अपनी चोट से उबरने के लिए काम कर रहे थे। 11 दिसंबर को रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट होना था। और अब साफ हो गया है कि रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।
AUS vs IND: रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत में से किसे मिलना चाहिए पहले टेस्ट मैच में मौका
सूत्र ने कहा है कि रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और आगे के लिए फैसला बीसीसीआई और चयन समिति जल्द ही लेगी। बीससीआई ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि रोहित शर्मा को शुरूआत में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी, जिसके बाद उनको तीनों प्रारूपों की टीम में नहीं चुना गया था। बता दें कि रोहित शर्मा अब जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचेगे तो उन्हें कोरोना के चलते 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा और इसके बाद ही वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन पाएंगे।रोहित शर्मा आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलते हुए नजर आसकते है।
AUS VS IND : टेस्ट सीरीज़ से पहले कप्तान विराट कोहली की बढ़ी टेंशन, ये है बड़ी वजह
माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा बनना टीम के हित में हैं। वैसे भी पितृत्व अवकाश के चलते विराट कोहली आखिरी तीन टेस्ट मैचों में नजर नहीं आएंगे और ऐसे में रोहित शर्मा की मौजूदगी टीम के लिए काफी अहम हो जाती है। वैसे भी रोहित शर्मा टीम में रहने से भारतीय टीम का बल्लेबाजी विभाग मजबूत होगा।