×

IND VS AUS:पहले टेस्ट मैच में कोहली तोड़ सकते है सचिन का यह ‘विराट’ रिकॉर्ड

 

जयपुर.भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच छह दिसंबर को खेला जाना है। इस मैच में कोहली अपने नाम एक रिकॉर्ड को कर सकते है। विराट का कुछ समय से बल्ला चल रहा है। वे हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड बना लेते है। इसलिए इस मैच में भी कोहली के नाम एक रिकॉर्ड हो सकता है।

गौरतलब है कि हाल ही में कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया था। वे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर मेजबान टीम के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड को तोड सकते है। अभी यह रिकॉर्ड ​तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने कंगारू टीम के खिलाफ उसी की धरती पर 6 शतक जड़े हैं।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस सरजमी पर अभी तक पांच शतक लगा दिए है। अगर पहले मैच में दोनों पारियों में कोहली को बल्ले से शतक निकलते है। तो वे इस रिकॉर्ड को तोड देंगे।

गौरतलब है कि साल 2014 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली ने एडीलेड ओवल की दोनों पारियों में शतक जड़ा था और ऐसे में इस मैदान को कोहली का पसंदीदा मैदान माना जाता है। कोहली के अलावा पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम भी इस धरती पर पांच शतक दर्ज है। इसके बाद लक्ष्मण का नाम आता है। जिन्होंने चार शतक लगाए है।

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचो में कुल 1809 रन बनाए हैं। जिसमें सचिन का औसत 53.20 का रहा है। वहीं कोहली ने अब तक खेले आठ टेस्ट मैचों में 62 की शानदार औसत के 992 रन बनाए हैं।