×

IND vs AUS : युजवेंद्र चहल ने किया 6/42 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड्स

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है जहां भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने पूरी कंगारू टीम को 230 पर ऑलआउट किए जाने काम किया है।वहीं भारत के लिए सर्वाधिक छह विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं।

 यही नहीं उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं । चहल ने अंतिम मैच में 42 रन देकर छह विकेट लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया को जल्द समेटने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा मुकाबले में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने भी दो विकेट लिए जाने काम किया है।  इसके साथ ही अपना डेब्यू मैच खेल रहे विजय शंकर ने 6 ओवर की गेंदबाज़ी में 23 रन दिए, हालांकि उनके एक भी विकेट नहीं मिला । चहल की रिकॉर्ड की बात की जाए तो – पहला  रिकॉर्ड – चहल ने इस मैच 42 रन देकर छह विकेट लेते हुए भारत के अजीत अगरकर की बराबरी की है।  कभी उन्होंने भी ऐसा ही प्रदर्शन किया था। दूसरा, युजवेंद्र चहल 42 रन देकर 6 विकेट के साथ ही वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदरशन करने के मामले में सातवें स्थान पर आ गए हैं । वहीं पहले स्थान पर भारत के ही स्टुअर्ट बिन्नी 6/4 है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में किया था । तीसरा रिकॉर्ड – युजवेंद्र चहल ने इस मैच में अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का काम किया है। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला आज करो या मरो का बना हुआ है  अगर वह भारत यहां जीत दर्ज कर लेता है तो वह सीरीज को भी अपने नाम कर लेगा । क्योंकि दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है ।