×

Ind vs Aus: कोहली को रोकने के लिए ऐसे तरीके आजमाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, उपकप्तान ने किया खुलासा

 

जयपुर. भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया का पलडा भारी माना जा रहा है। क्योंकि मेजबान टीम भारतीय टीम से कमजोर नजर आ रही है। क्योंकि मेजबान टीम में इस बार वार्नर और स्मिथ नहीं है। लेकिन टीम इंडिया को आॅस्ट्रेलिया की सरजमी पर आॅस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल होगा।


पहले टेस्ट मैच से पहले आॅस्ट्रेलिया टीम के उपकप्तान हेजलवुड ने कहा है कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम दुनिया का सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। उन्होंने पिछले एक साल में काफी क्रिकेट खेला है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का दौरा किया है। इन दौरों में टीम के कप्तान विराट कोहली ही चमके और कोई दूसरे बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके।


इसके बाद आॅस्ट्रेलिया क्रिकेटर ने कहा है कि कोहली के बल्लेे को खामोश रखने के लिए उनकी एक योजना तैयार है। हम निश्चित तौर पर इस बारे में बात करेंगे और रणनीति बनाएंगे। उसके जैसे खिलाडी के लिए यह असल में कई तरीके आजमाने पडेंगे।


हेजलवुड ने कहा है कि उन तरीकों में छीटाकशी नहीं है। विराट पर ये चीजे असर नहीं करती है। बल्कि इसके वह अपना सबसे अच्छा खेल खेलते है। मैं उसे गेदबाजी करते समय चुप ही रहता हूं। यह सीरीज बराबरी की सीरीज होगी। हमारा सामना दुनिया की नंबर वन टीम के साथ है।

इसलिए हमे इस सीरीज में बेहतरीन खेल खेलना होगा। लेकिन हम अपनी सरजमी पर बेहतरनी क्रिकेट खेलते है। हमारे पास एक ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी टीम को परेशान कर सकता है।